स्टॉक मार्केट निवेशकों के 4 दिन में 24.69 लाख करोड़ डूबे, जनवरी में अब तक इतना हो चुका स्वाहा
बाजार | 13 Jan 2025, 7:07 PMविदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये निकाले हैं। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत उछलकर 80.90 डॉलर प्रति बैरल रहा। रुपये में एक दिन में लगभग दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 58 पैसे लुढ़क कर 86.62 के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।